लखनऊ, अक्टूबर 31 -- भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) उत्तर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में निवेश को उत्साहित है। पर्यटकों के अभुनव को बेहतर बनाने की दिशा में योगदान देना चाहता है। प्रदेश में हवाई अड्डों के विस्तार से पर्यटकों के लिए नए अवसर खुलेंगे। यह बात भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की उत्तरी क्षेत्र पर्यटन एवं आतिथ्य समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात के दौरान कही। समिति के अध्यक्ष केबी कच्छू ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक प्रमुख पर्यटन राज्य है। सीआईआई पर्यटन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने, हेरिटेज सर्किट विकसित करने और निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने के माध्यम से पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में योगदान देना चाहता है। सह-अध्यक्ष रागिनी चोपड़ा ने कहा कि अयोध्या, कुशीनगर और जेवर ...