लखनऊ, जुलाई 26 -- भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तरी क्षेत्र ने आनंद समूह की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन अंजलि सिंह को वर्ष 2025-26 के लिए सीआईआई उत्तरी क्षेत्र की नई चेयरपर्सन नियुक्त किया है। यह नियुक्ति सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर के आकस्मिक निधन के बाद की गई है। अंजलि सिंह भारत के प्रमुख ऑटो कंपोनेंट समूहों में से एक की अगुवाई करती हैं और 'मेक इन इंडिया पहल की प्रबल समर्थक रही हैं। इस नई भूमिका में वे सीआईआई के सात उत्तरी राज्यों-दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में संस्था की गतिविधियों का नेतृत्व करेंगी। अंजलि ने कहा कि मेरी प्राथमिकताएं उत्तरी राज्यों में अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाना, जिला स्तरीय विकास कार्यक्रम शुरू क...