धनबाद, जनवरी 9 -- धनबाद। आईआईटी आईएसएम धनबाद के सीआईआईई आईआईटी (आईएसएम) धनबाद फाउंडेशन व मेटरडी इंस्ट्रूमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। दोनों संस्थान सामग्री परीक्षण उपकरणों (मटेरियल टेस्टिंग इंस्ट्रूमेंटेशन) के क्षेत्र में शोध, नवाचार और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे। दोनों संस्थान स्वदेशी उत्पाद नवाचार को प्रोत्साहित करने, उद्योग की जरूरतों के अनुसार तकनीक विकसित करने और छात्रों एवं शोधकर्ताओं को व्यावहारिक अनुभव उपलब्ध कराने के लिए भी काम करेंगे। मौके पर डीन प्रो. आलोक कुमार दास समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...