फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। बीते दिनों सिंचाई खंड के सींचपाल के नंबर से विभागीय व्हाट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो प्रसारित होने के बाद विभागीय कर्मियों में अंदरखाने हडकंप मच गया। जिसके बाद विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं आम हो गई। वहीं अश्लील वीडियों के सेंड होने के बाद एक्सईएन सिंचाई खंड ने सम्बंधित से स्पष्टीकरण भी तलब किया। जिस पर मोबाइल हैक होने की बात बताई गई। सिंचाई विभाग के सिंचाई खंड (आईडी) में तैनात एक सींचपाल के मोबाइल से अश्लील वीडियो ग्रुप में डाला गया। जिस पर उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक्सईएन आईडी आनंद द्विवेदी द्वारा सींचपाल से स्पष्टीकरण तलब किया गया। हालांकि सींचपाल द्वारा मामले की शिकायत भी साइबर थाने में ऑनलाइन दर्ज कराई गई। एक्सईएन ने बताया कि स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद सींचपाल द्वारा मोबाइल हैक होने की बात कहते ह...