लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता सिंचाई विभाग में सींचपाल, नलकूप चालक, रनर, टिंडैल जैसे पदों को खत्म करने और उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी के कई पदों में कटौती किये जाने के विरोध में संघर्ष समिति भड़क उठी। सरकार के इस फैसले से नाराज सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से दो दिवसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन बुधवार को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। विरोध का कार्यक्रम के दौरान किसान और कर्मचारी विरोधी शासन के निर्णय 14 मई 2025 को वापस लिये जाने के लिये जाने की मांग सरकार से की है। सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक अमरजीत मिश्रा ने बताया कि बुधवार को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में सिंचाई विभाग कर्मचारियों ने सरकार के निर्णय वापस लिए जाने को लेकर काला फीता बांधकर विरोध जताया। इस दौर...