शामली, नवम्बर 8 -- शामली। क्षेत्र के गांव सींगरा से ग्राम पंचायत पटनी परतापुर को जोड़ने वाले लिंक मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। पत्र में कहा कि लगभग दो किलोमीटर लंबा यह मार्ग पिछले करीब तीस वर्षों से जर्जर हालत में है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत सींगरा के तत्कालीन प्रधान धीरज के कार्यकाल में पंचायत निधि से सींगरा से जाट फार्म तक खड़ंजा निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन अब मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस सड़क पर दोपहिया वाहन भी ठीक से नहीं चल पाते, जबकि यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के दैनिक आवागमन का प्रमुख साधन है। अशवनी शर्मा ने कहा कि प्रधान, विधायक और सांसद बदलते रहे, लेकिन इस सड़क की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ। पूरे मार्ग ...