रामपुर, मई 7 -- रामपुर। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ रामपुर-टाण्डा-स्वार को जाने वाले मार्ग के मुख्य चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर कराये जा रहे फोकस वॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस फोकस वॉल का निर्माण पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कराया जा रहा है, जोकि रामपुर नगर वासियों व आगन्तुकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी। इसी प्रकार से जनपद के अन्य मुख्य चौराहों पर भी फोकस वॉल बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। शहर के सौन्दर्यीकरण व समग्र स्वरूप को बेहतर बनाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ रामपुर शहर स्थित बमनपुरी स्टेडियम को जाने वाले मार्ग पर सौन्दर्यीकरण हेतु कराये जा रहे फोकस वॉल का ...