रामपुर, जुलाई 9 -- रामपुर। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों को समर्पित मां के नाम एक पेड़ अभियान के अंतर्गत बुधवार को सींगनखेड़ा स्थित हॉकी स्टेडियम परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना, डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्या सागर मिश्र ने भी पौधरोपण किया। शहर विधायक ने कहा कि इस प्रेरणादायक पहल का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि मां के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व को जोड़ना भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...