आगरा, नवम्बर 6 -- जनपद की चौदह किलोमीटर लंबी और सात मीटर चौड़ी सिढ़पुरा-पटियाली रोड अभी से बदहाल होने लगी है। दो वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से बनी यह रोड निर्माण के कुछ ही महीनों बाद जगह-जगह से उखड़ने लगी। अब कई जगह पर जर्जर हो चुकी है। डामर के नीचे से बजरी बाहर आ चुकी है, रोड पर खड्ढे हो गए हैं, जिनसे होकर गुजरना वाहन चालकों के लिए किसी जोखिम से कम नहीं। सिढ़पुरा-पटियाली रोड से 30 से अधिक लिंक रोड व 60 से अधिक छोटे बड़े गांवों की आबादी जुड़ी है। यह रोड क्षेत्र की प्रमुख कड़ी है। वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि यहां 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की गति पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। किसी मरीज या गर्भवती महिला को इस रोड से ले जाना दिक्कतों भरा है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड निर्माण के समय ही ऐसी सामग्री का प्रयोग किया गया था, जिसकी वजह से यह ...