सहरसा, अक्टूबर 12 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के सिहौल गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम सिहौल गांव निवासी छेबू मियां (57 वर्ष) सड़क पार कर रहे थे उसी समय सामने से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यक्ति को ईलाज हेतु सहरसा भेजा जहां उसकी मौत हो गई है। बाइक चालक दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गया है। ‌ घटना की सूचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...