संभल, सितम्बर 26 -- थाना जुनावई क्षेत्र के सिहौरा गांव में शुक्रवार सुबह एक खाली प्लॉट में नवजात शिशु पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात को जुनावई सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के गांव सिहौरा में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जब गांव के कुछ लोग खेतों की ओर जा रहे थे। तभी उन्हें गांव के बाहर एक सुनसान प्लॉट से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो वहां झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु कपड़ों में लिपटा पड़ा था। जिसकी हालत नाजुक थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जुनावई सीएचसी भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे का प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार शिशु की हालत अब स्थिर है। सीसीट...