फरीदाबाद, जुलाई 1 -- पलवल। सिहोल गांव स्थित धानुका कृषि अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र में सोमवार को मूंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया। उन्होंने कहा कि जिले में मूंग का उत्पादन बढ़ रहा है और फसल विविधीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को फसलों की ब्रांडिंग, एफपीओ गठन और मार्केटिंग की जानकारी दी गई। नकली खाद, बीज व दवाओं पर रोक के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर किसानों को गुणवत्तायुक्त बीजों और आधुनिक खेती के तरीकों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...