अयोध्या, अगस्त 25 -- जाना बाजार, संवाददाता। सिहोरिया चौराहे पर आई 80 बोरी खाद को जिले के आला अधिकारी भी वितरित नहीं कर पाए। रविवार दोपहर से लेकर शाम पांच बजे तक खाद दिलवाने के लिए किसान अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर फोन करते रहे। इसके बावजूद भी किसानों को खाद भैया नहीं हो पाई। मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी और कृषि विभाग के कर्मचारी भी दुकानदार के आगे बौने नजर आए। खाद की कमी को देखते हुए अधिकारियों द्वारा रविवार की सुबह सिहोरिया चौराहे पर दो खाद दुकानदारों को 80-80 बोरी खाद मुहैया करा दी गई। जिसमें एक खाद दुकानदार ने 80 बोरी खाद का वितरण कर दिया। रविवार की दोपहर में मौके पर दूसरी दुकान प्रकाश खाद भंडार पर पहुंचे बबलू सिंह, रामगुलाम, दिनेश वर्मा, प्रधान अनिल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने खाद वितरण की मांग किया गया तो इंकार कर दिया...