गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सिहोडीह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (ओलंपियाड) का आयोजन होगा। यह आयोजन 16 नवंबर को सुबह 8 बजे सिहोडीह के आम बगान मैदान में होगी। इसकी जानकारी सोमवार को सिहोडीह स्थित मनदीप शर्मा के आवास पर प्रेसवार्ता करके दी गई। प्रेसवार्ता में मनदीप शर्मा ने बताया कि छात्रों के बीच प्रतियोगी भावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंतर विद्यालय के कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्र हिस्सा ले सकते है। बताया कि ओलंपियाड का आयोजन आम बागान में 16 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से होगा। जिसमें 500 से अधिक छात्रों के भाग लेने की संभावना है। बताया कि प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। टॉप 10 में रहनेव...