गिरडीह, अगस्त 2 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के सिहोडीह का ट्रांसफार्मर वज्रपात से चार दिन पहले जल गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दे दी है। बावजूद अबतक विभाग हरकत में नहीं आया है। लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। युवाओं ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी इसकी सूचना दी। जब कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो जमुआ की विधायक मंजू कुमारी से युवाओं ने संपर्क किया। विधायक मंजू कुमारी ने यथोचित सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी ही नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जाएगा। बता दें कि 75 केवी का ट्रांसफार्मर था जिससे 43 घरों को रोशनी मिलती थी। उक्त जानकारी युवा मंच के राहुल कुमार वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, सचिन कुमार वर्मा, रवि, सुजीत, आशीष, रविन्द्र, रमेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...