सुपौल, फरवरी 2 -- सिहे में रैयतों ने मुआवजा को ले सड़क जाम कर किया प्रदर्शनसुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना के एनएच 527 ए के लिए 200 रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। अब तक रैयतों को पूरा मुआवजा नहीं मिल पाया। इस बीच बुधवार को प्रशासन द्वारा अधिग्रहित जमीन पर बुल्डोजर चलाया गया। इसी बात से रैयतों का आक्रोश फूट पड़ा और बकौर-सिहे पथ को बांस-बल्ली लगाकर ढ़ाई घंटे तक जाम कर दिया।जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद आवागमन बहाल हुआ। जाम कर रहे रैयत मो. वहाब, नसीर, मो. अमीर हुसैन, मो. नजीर, मो. अली हसन, मो. रूस्तम, मो. सरफरीउद्दीन, सबरून खातुन, हमीदा खातुन, मो. अख्तर, मो. जब्बार, मो. शमीम, मो. मंजूर आदि का कहना था कि जमीन अधिग्रहण के बदले उन्हें आधा-अधूरा मुआवजा मिला है...