फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर सात सिही के मैदान पर जल्द ही हॉकी खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ पर अभ्यास कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने सिही स्कूल के मैदान पर बनने पर एस्ट्रोटर्फ की मंजूरी दे दी है। एस्ट्रो टर्फ का निर्माण 7.80 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए बजट की मांग की गई हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस वर्ष के अंत तक एस्ट्रो टर्फ के निर्माण का दावा कर रहे हैं। सिही गांव के युवाओं का हॉकी के प्रति विशेष झुकाव रहता है। इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय विद्यालय सेक्टर सात सिही गांव के मैदान पर एस्ट्रोटर्फ की घोषणा की थी। इसके तहत कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने वर्ष 2016 में शिलान्यास भी कर दिया था और एस्ट्रोटर्फ के निर्माण के लिए सामान भी आ गया था, लेकिन हॉकी के मैदान आकार विवादों में आ...