संभल, नवम्बर 13 -- कैला देवी क्षेत्र के सिहावली गांव के जंगल में स्थित बाबरे बाबा मंदिर में बुधवार रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मंदिर में रखी गुल्लक तोड़कर उसमें जमा नगदी चुरा ली गई। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह मंदिर पहुंचने पर गुल्लक टूटी हुई मिली और नगदी गायब थी। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस मंदिर से घंटों की चोरी हो चुकी है, लेकिन चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि बाबरे बाबा मंदिर आस्था का केंद्र है, होली के बाद यहां प्राचीन ध्वजा मेला लगता है, और बार-बार चोरी की घटनाएं होना बेहद दुखद है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ाने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...