उरई, जून 21 -- माधौगढ़। संवाददाता बारिश शुरू होते ही सिहारी रोड पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे दुकानदारों, राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि माधौगढ़ से अमखेडा़ तक 89 लाख रूपये की लागत से डेढ़ साल पहले 9 किमी सड़क का निर्माण कराया गया। 6 माह बाद ही सड़क में गहरे-गहरे गढ्ढे हो गए थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम राजेश कुमार पांडे से की थी। डीएम के निर्देश पर ठेकेदार ने सड़क की पिचिंग का काम शुरू करा दिया था। बारिश शुरू होने पर ही माधौगढ़ से कुंअरपुरा तक सड़क में गहरे-गहरे गढ्ढे हो गए। बारिश होते ही गढ्ढों में पानी भर गया है।ग्रामीण देव सिंह, राजेश,शिवकुमार,रोहित सिंह, अरूण कुमार सिंह का कहना है कि बारिश होते ही सड़क में घुटनों तक पानी भर गया है। जिससे निकलना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस...