औरंगाबाद, जून 17 -- हसपुरा प्रखंड के सिहाड़ी गांव में आदर्श महादलित चौधरी टोला में ग्रामीणों ने मंगलवार को श्रमदान से नाली की सफाई कराई। इससे लोगों को आने-जाने में काफी लाभ मिल रहा है। नाली जाम होने से हल्का बारिश होने पर नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता था। इससे आने-जाने में परेशानी होती थी। शिक्षा सेवक ललन चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने खर्च पर नाली की सफाई कराई। टोले के ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि से सफाई कराने का गुहार लगाई थी परन्तु किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध तक नहीं ली। उन्होंने बताया कि इसी जगह फतेहपुर महादलित टोला है। प्रखंड की ओर से गोद लिया गया है लेकिन टोले में नल-जल, सरकारी चापाकल का अभाव है। डा. देवलाल पासवान, राजेन्द्र चौधरी, महेश कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार, चन्द्रदेव, उदय कुमार, रामप्रसाद, शैलेश क...