बेगुसराय, नवम्बर 18 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सिहमा गिरिटोला में सोमवार को मिले अज्ञात युवती के शव की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के चौकी सादपुर निवासी रोहित कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में की गई है। मनीषा इन दिनों अपने मायके मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर रजौरा में रह रही थी। परिजनों के अनुसार मनीषा की ननद अमोला देवी ने अपने बच्चे के जन्मदिन के बहाने मनीषा कुमारी को फ़ोन करके रविवार को सिहमा बुलाया था। मनीषा रविवार शाम सिंहमा पहुंची। आरोप है कि उसी रात अमोला देवी ने दो-तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छुपाने की नीयत से दुर्गा मंदिर के पीछे मरगंग में प्लास्टिक की बोरी में बंद कर फेंक दिया गया। सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए मरगंग पहुंचे, मछली पकड़ने के लिए बंसी फेका। ...