रांची, जून 24 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड सभागार में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के किसानों ने विविध प्रकार के आम की प्रदर्शनी लगाई। मौके पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया। बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य आम की खेती को बढ़ावा देना, इसके उत्पादों को प्रोत्साहित करना और आम प्रेमियों को एक मंच पर लाना है। उन्होंने आम बागवानी को पर्यावरण संरक्षण और स्वरोजगार का बेहतर माध्यम बताया। कार्यक्रम का संचालन बीपीओ सुजीत सागर ने किया। इस अवसर पर जेएसएलपीएस कर्मी, रोजगार सेवक, लेखा सहायक सहित कई किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...