रांची, जुलाई 27 -- पिपरवार, संवाददाता। कोल इंडिया एससी एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन सिस्टा की बैठक रविवार को अशोका वर्कशॉप कैंटीन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामदयाल उरांव और संचालन कामेश्वर राम ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अशोका परियोजना में जो साथी अभी वर्तमान में आए हैं उन सबों का सिस्टा का सदस्य बनाया जाए और इस बैठक में चर्चा की गई कि अशोक परियोजना के अध्यक्ष सीताराम खलखो का ड्यूटी के दौरान दुर्घटना हो गई, जिसके कारण वह वे अभी आईओ डीमें है इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से पूर्ण रूप से आईओडी का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन दलित कामगारों के साथ भेदभाव कर रही है। इसे सिस्टा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि समय रहते हुए प्रबंधन की ओर से सीताराम खलखो के आईओडी का भुगतान नहीं करती है तो महाप्रबंधक को लिखित सूचन...