सिमडेगा, फरवरी 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्‍ना धर्मसमाज के लिए सिस्टर मक्सिमा तिर्की के द्वारा अंतिम मन्नत धारण करने पर पाकरटांड़ के सोगड़ा के पेठियारटोली में धन्यवादी ख्रिस्‍तयाग का आयोजन किया गया। धन्यवादी मिस्सा पूजा में फा बिपिन तिर्की, फा प्रदीप तिर्की सहित कई पुरोहित एवं धर्मबहनें शामिल हुई थी। कार्यक्रम में जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी उपस्थित होकर सिस्टर मक्सिमा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कहा कि आज हमारी धर्मबहनें पुरी ईमानदारी एवं निष्‍ठा के साथ प्रभु ईशा मसीह के संदेशों को लोगों तक पहुंचाने में जुटी है। सिस्टर मक्सिमा ने आज अपने घर परिवार का मोह त्‍याग कर अपना पुरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज संत अन्ना की धर्मबहनों ने अपने कर्तव्‍यों को पुरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्‍होंने कहा कि आज धर...