सुल्तानपुर, दिसम्बर 17 -- सुलतानपुर, संवाददाता दुबेपुर ब्लॉक के कुतुबपुर गांव में स्थित सिस्टर नीतू इंटरनेशनल इण्टरमीडिएट विद्यालय में विज्ञान के प्रति बच्चों में उत्साह और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए तरह-तरह के आकर्षक और नवाचारी 30 मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने उपस्थित सभी अतिथियों और शिक्षकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में बच्चों की प्रतिभा की भरपूर सराहना की और उन्हें आगे बढ़‌ने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक सौरभ पाण्डेय के साथ विज्ञान प्रदर्शनी में होनहारों की ओर से प्रस्तुत किए गए मॉडल का निरीक्षण किया। विशिष्ट ...