चक्रधरपुर, जून 5 -- चक्रधरपुर।सिस्टर निवेदिता महिला इंटर कॉलेज चक्रधरपुर की छात्रा आफिया नशरीन ने जिला टॉप टेन में जगह बनायी है। आफिया नशरीन को 433 अंक मिले है। आर्ट्स में कॉलेज की कुल 383 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 184 छात्राएं प्रथम श्रेणी और 174 छात्राएं द्वितीय श्रेणी उत्र्तीण हुई है। कॉलेज की कुल 365 छात्राएं उत्र्तीण हुई है। कॉलेज का रिजल्ट 96 प्रतिशत रहा। कॉलेज की आफिया नशरीन 433 अंक के साथ न केबल कॉलेज टॉपर बनी है, बिल्क जिला टॉप टेन में जगह बनायी है। वहीं रफिया फिरदौस 425 अंक लॉकर कॉलेज की द्वितीय टॉपर बनी है। वहीं महवीश अख्तर 415 अंक केसाथ कॉलेज की थर्ड टॉपर बनी है। कॉलेज के प्राचार्य देवब्रत महापात्रा ने परीक्षा के रिजल्ट पर खुशी जाहिर की है और उन्होंने उत्र्तीण होने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...