पटना, दिसम्बर 7 -- पटना के रविन्द्र भवन में रविवार को नई धरती संस्था द्वारा संचालित सिस्टर निवेदिता बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने नई धरती संस्था किए जा रहे कार्य की सराहना की और कहा कि इनसे प्रेरणा लेकर ऐसी बच्चियों के भविष्य को संवारने के काम में और भी व्यक्तियों और संस्थाओं को आगे आना चाहिए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चियों ने नृत्य, संगीत के प्रदर्शन से सबका मन मोहा। समारोह में बिहार के पशुपालन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयालक्ष्मी भी उपस्थित रहीं। मौके पर संस्था की नंदिता बनर्जी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...