रांची, फरवरी 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। टैगोर हिल स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को समारोह का आयोजन किया। समारोह में सिस्टर क्रिस्टीना मेरी एसएमआई के धार्मिक जीवन के 60 साल पूरे होने पर हीरक जयंती मनाई गई। इस मौके पर पवित्र मिस्सा बलिदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत फादर बिशप लोइस मोरो की प्रतिमा के आशीष समारोह से हुई। बरियातू पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेमलेट कुजूर ने प्रार्थना की अगुवाई की। कार्यक्रम का संचालन सिस्टर मिठू मोंडल ने किया। मिस्सा के पूर्व सिस्टर बेनेदिक्ता ने सिस्टर क्रिस्टीना मेरी का जीवन परिचय पढ़ा। मिस्सा बलिदान के मुख्य अनुष्ठाता गोरखपुर से आए फादर बेनी रहे। प्रवचन फादर जस्टिन ओसीडी ने दिया। फादर जस्टिन ने कहा कि जीवन और बुलाहट ईश्वर की एक अनोखी देन है। जो केवल व्यक्ति विशेष के लिए ...