रांची, नवम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। आर्च बिशप विंसेंट आईंद ने बुधवार को ओरमांझी स्थित सिस्टर्स ऑफ जीसस धर्मसंघ को रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के लैटिन धर्मविधि में शामिल किया। इससे पूर्व, आर्च बिशप का स्वागत प्रशिक्षु धर्मबहनों ने आदिवासी रीति से किया। मिस्सा अनुष्ठान में आर्च बिशप ने कहा कि आधुनिक समय में हम सभी भागदौड़ में फंसे हुए हैं। हमें अपने जीवन में नवस्फूर्ति भरने के लिए जीवन के स्रोत ईश्वर के पास लौटकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मौके पर फादर दीपक कुजूर, फादर सुधीर, सिस्टर निर्मला फ्रांसिस, धर्मसंघ की विकार जनरल सिस्टर जेनी, सिस्टर धन्य डेविड, फादर असीम मिंज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...