उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। खंड शिक्षा अधिकारियों का सिस्टम इतना मजबूत है कि उन्हें स्थानांतरण के बाद भी उनके चहेते ब्लाक से हिला पाना मुश्किल हो रहा है। दो माह पहले डीएम के अनुमोदन पर इन्हें इधर से उधर किया गया था। फिर भी जिला स्तरीय अफसर इन्हें वहां से हिला पाने जुर्रत नहीं कर सके है। जबकि कई बीईओ संबधित तैनाती ब्लॉक में तय समय सीमा से ज्यादा समय काट चुके है। एक बीईओ का भ्रष्टाचार प्रदेश स्तर तक सुर्खिया बंटोर चुका है। इन सबके के बाद भी उच्चाधिकारी इन्हें जहां का तहां बनाए हुए है उसके पीछे बड़ा स्वार्थ या फिर मजबूत सिस्टम होने का शोर मचा है। जिले के आधा दर्जन खंड शिक्षाधिकारियों को करीब दो माह पहले डीएम गौरांग राठी के अनुमोदन पर तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने इधर से उधर किया था। इसके बाद भी शिक्षा विभाग के अफसरों पर जिले के...