जयपुर, जुलाई 30 -- जयपुर की बारिश इस बार सिर्फ सड़कों पर पानी नहीं लाई, बल्कि एक परिवार की दुनिया भी बहा ले गई। सोमवार शाम करीब 7 बजे, जब शहर की पॉश कॉलोनी बजाज नगर की गलियों में मूसलाधार बारिश हो रही थी, तब किसी को नहीं पता था कि एक नौजवान अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। 23 साल का विकास विश्नोई, जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) का अफसर बनने का सपना लिए जयपुर आया था, अब इस दुनिया में नहीं रहा। वजह? एक बिजली का पोल। हां, वही पोल, जो हर गली-कूचे में खड़ा है, लेकिन जिसकी जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। विकास सांचौर के राजीव नगर का रहने वाला था। जयपुर में बीते पांच साल से रह रहा था। उसने इसी जुलाई में बीएड किया और अब RAS की तैयारी कर रहा था। रहने का ठिकाना था - बजाज नगर थाने के पीछे एक सरकारी क्वार्टर, जो उसके परिचित विष्णु सारस्वत का था। सोमवार शाम ज...