देवरिया, सितम्बर 27 -- सलेमपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर तहसील में भूमि का मुआवजा दिलाने का झांसा देकर दो सगे भाईयों की जमीन बैनामा करा देने के मामले में अब सिस्टम पर ही सवाल खड़ा होने लगा है। न्याय के लिए तहसील पहुंचे दोनों सगे भाईयों का न केवल जमीन बैनामा कराया गया, बल्कि 50 हजार रुपये घूस की रकम भी तहसील से जुड़े कर्मियों ने ले ली है। मामला बढ़ता देख अब एसडीएम ने प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार हरि प्रसाद यादव को सौंप दी है। माना जा रहा है कि सलेमपुर तहसील में कईयों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। परिजन उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। तहसील क्षेत्र के सिसई-कोल्हुआ मार्ग चौड़ीकरण के दौरान मनमानी तरीके से ठेकेदार ने पड़री पांडेय गांव निवासी समसुद्दीन अली व अशरफ अली की भूमि से मिट्टी निकाल ली। पीड़ितों ने इसकी शिक...