भभुआ, दिसम्बर 28 -- पेज चार की खबर सिस्टम पर भरोसा रखें, थाना पुलिस आपके लिए हैं : एसपी चंाद थाना में आयोजित जनता दरबार में दर्जनो मामलो का हुआ निष्पादन जनता दरबार में क्षेत्र के काफी जनप्रतिनिधि व आमजना उपस्थित हुए चांद, एक संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को एसपी द्वारा जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्या को सुना। आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि सिस्टम पर भरोसा रखें, थाना पुलिस आपके लिए है। नि:संकोच थाना आकर अपनी बात आवेदन के माध्यम रखे।आपका सम्मान होगा।आपकी समस्याओं को हल करने का शत-प्रतिशत प्रयास किया जायेगा। एसपी के जनता दरबार को लेकर थाना परिसर की साफ-सफाई एक दम नीट व क्लीन की गई थी। जनता को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था टेंट में की गई थी। थाना परिसर को फूल पत्ती व गुब्बारे लगाकर सजाया गया ...