छपरा, नवम्बर 13 -- तरैया, एक संवाददाता। ई लाभार्थी पोर्टल सिस्टम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है,जिसमें एक जीवित वृद्ध पेंशनधारी को तीन माह पूर्व ही मृत घोषित कर उसकी पेंशन बंद कर दी गयी। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने सारण डीएम से गुहार लगाई। घटना सारण जिले के तरैया प्रखंड की है। पीड़ित प्रखंड के देवरिया गांव निवासी वृद्ध 76 वर्षीय रामदेव महतो है। पीड़ित ने बताया कि उन्हें अगस्त तक पेंशन का भुगतान हुआ है। इधर दो माह से पेंशन नहीं आ रही थी तो उन्होंने एक साइबर कैफे में जांच करवायी तो ई लाभार्थी पोर्टल पर उसे सितम्बर माह में मृत दिखा दिया गया है। मृत दिखाकर पेंशन भुगतान की प्रकिया रोक दी गई है जिससे पीड़ित काफी परेशान हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत सारण डीएम से की है। इधर इस संबंध में प्रखंड विकास प्राधिकारी विभु विवेक ने बताया कि मामला सं...