महाराजगंज, जून 7 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल सीमा के सोनौली में करीब एक महीने से अक्सर मालवाहकों का जाम लग जा रहा है। इसके कारण एक लेन में सिर्फ मालवाहक ही खड़े रहते हैं, वहीं दूसरी लेन से गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। भारत से रोजाना 300 से 400 वाहन नेपाल में इंट्री करते हैं और रोजाना 400 के आसपास मालवाहक वाहन सीमा पर अनेक प्रांतों से आ जाते हैं। भारतीय कस्टम क्लियरेंस के कारण इनको रुकना होता है। इधर, नेपाल कस्टम में बजट के एक महीने पहले से ही आपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है, जिसके कारण मालवाहकों को नेपाल कस्टम में ज्यादा समय लग रहा है। बेलहिया कस्टम का सारा सिस्टम काठमांडू से संचालित हो रहा है और सिस्टम भी अपग्रेड हो रहा है। यही वजह है कि वाहनों के इंट्री, एग्जिस्ट, बिलींग, प्लांट कोरेन्टाइन की रिपोर्ट आदि में आने मे परेश...