मुजफ्फर नगर, मई 14 -- स्थानीय डीएवी इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली का बुधवार को बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। कालेज परिसर में आयोजित स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने संस्थापकों के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कालेज के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर व उनकी टीम को बधाई दी। समारोह में मुख्य अतिथि नरेश टिकैत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कालेज के एकमात्र जीवित संस्थापक स्नान सिंह एवं प्रधानाचार्या जीजीआईसी श्रीमती प्रियंका वर्मा सिसौली क...