मेरठ, अक्टूबर 8 -- मुंड़ाली गढ़ रोड स्थित सिसौली गांव में दुर्गा मेले का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष नवरात्रों के बाद गांव में मेला लगाया जाता है। इस दौरान दुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से गांव में दंगल का आयोजन भी किया जाता है। मेला कमेटी ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन दिवसीय दंगल का आयोजन किया। मंगलवार को कुश्ती के लिए हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ जिले के गांव सपनावत, सरधना और सिसौली गांव के आसपास के गांवों से पहलवान जोर आजमाइश को पहुंचे। दंगल में 500 रुपये से लेकर 31 सौ रुपये तक की कुश्ती लड़ी गई। सिसौली गांव के वंश ने कई कुश्ती जीतकर 4100 रुपये जीते। वहीं दंगल में लड़कियां भी पीछे नहीं रही। सीसीएस यूनिवर्सिटी के जबर सिंह स्टेडियम से कई लड़की कुश्ती लड़ने पहुंची। सिसौली की सोनिया पहलवान व सरधना की साक्षी पहलवान के बीच 3100 रुपये ...