संभल, नवम्बर 5 -- संभल। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को सिसौना डांडा मेले में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। तड़के से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब मेले में उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने परंपरानुसार पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और जीवन में शांति की कामना की। मेले में धार्मिक रंग के साथ मनोरंजन का भी विशेष माहौल रहा। बच्चों और महिलाओं ने चाट, पकौड़ी, मिठाइयों के साथ झूलों और दुकानों का भरपूर आनंद लिया। स्थानीय कलाकारों और भजन मंडलियों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया। आसपास के गांवों और अन्य जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे, जिससे पूरा क्षेत्र आस्था और उल्लास से सराबोर रहा।...