संभल, नवम्बर 4 -- संभल। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन न्यूट्रीसीरियल्स घटक योजनार्गत दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन सिसौना डांडा गंगा मेला में किया गया। शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उपकृषि निदेशक चन्द्रपाल सिंह ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि किसान अपनी फार्मा रजिस्ट्री अवश्य करा लें। अन्यथा आने वाली पीएम सम्मान निधि की किस्त रुक जाएगी। वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार अन्न मिलेट्स खाने के फायदें व उपयोग करने के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्होंने किसानों को श्री अन्न की खेती करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...