संभल, नवम्बर 4 -- संभल। सिसौना डांडा में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। परंपरागत आस्था और उत्साह से ओतप्रोत इस तीन दिवसीय मेले में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए सोमवार से ही भक्तों की भीड़ घाट पर पहुंचने लगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। घाटों की सफाई, रोशनी और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात पुलिस ने मेले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए डायवर्जन योजना लागू कर दी है। टीएसआई दुष्यंत कुमार ने बताया कि केसरपुर तिराहा, गवां, रजपुरा टी-प्वाइंट पुलि...