संभल, नवम्बर 2 -- गुन्नौर/गवां। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के ग्राम सिसौना डांडा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध गंगा स्नान मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिला पंचायत की ओर से आयोजित होने वाला यह मेला मिनी कुंभ के रूप में विख्यात है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए पहुंचते हैं। इस बार तीन नवंबर से शुरू हो रहे मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। शनिवार से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंचने शुरू हो गए। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेले की तैयारियों को गति दे दी है। गंगा घाट पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों ने स्नान स्थल का निरीक्षण कर घाटों को सुरक्षित और सुगम बनाने के निर्देश द...