संभल, अक्टूबर 27 -- गवां। रजपुरा के सिसौना डांडा स्थित गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को लेकर माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। आज से यहां तंबुओं का शहर बसना शुरू हो गया है। जगह-जगह भक्ति गीतों की धुन गूंज रही है और गंगा किनारा रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगा है। सिसौना डांडा का गंगा तट अब बन भक्ति, संस्कृति और आस्था का संगम बन गया है। हर ओर गूंज रही है 'हर-हर गंगे' की ध्वनि के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिला पंचायत प्रशासन ने सोमवार को मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। मेले में आने वाले लोगों के लिए विशाल पंडाल, पेयजल के 200 हैंडपंप, और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की गई है। वहीं, श्रद्धालुओ...