संभल, नवम्बर 3 -- संभल/गवां। रजपुरा क्षेत्र के गांव सिसौना डांडा में जिला पंचायत की ओर से आयोजित होने जा रहे मिनी कुंभ कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। सोमवार को मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव द्वारा किया जाएगा। वह हरि बाबा बांध धाम से पूजा-अर्चना कर झंडी पूजन करेंगी और प्रशासनिक अधिकारियों व पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर 101 लीटर दूध से गंगा अभिषेक करेंगी। रजपुरा क्षेत्र के गांव सिसौना डांडा में जिला पंचायत की ओर से लगने बाले मिनी कुंभ कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर दी हैं। रविवार को मुख्य विकास अधिकारी गोरक्षनाथ भट्ट ने मेले का जायजा लिया। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने के लिए घाट का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गंगा मेले में जितने भी सफाई कर...