संभल, नवम्बर 1 -- डीआईजी मुनिराज जी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर लगने वाले मेले के लिए शुक्रवार को सिसौना डांडा गंगा घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाएं परखीं। गंगाघाट पर भ्रमण कर डीआईजी ने सभी व्यवस्थाओं को परखा और खुशी जाहिर की। तीन नबम्बर को मेले का शुभारंभ प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति फीता काटकर करेगें। डीआईजी ने मेले में श्रद्धालुओं को बनाए गए स्नान घाट को देखा तथा गंगा में लगाए गए वॉच टावर एवं बेरिकेडिंग को भी देखा। मेला प्रभारी व अन्य अधिकारियों को आदेश दिए कि मेले में आये श्रद्धालुओं के लिए कोई असुविधा न हो। मेले में किसी तरह कोई व्यक्ति अराजकता न फैला पाए। अगर ऐसा कोई व्यक्ति पाया जाए। उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। घाट के किनारे महिला पुलिस फोर्स की भी तैनाती के आदेश दिए। वहीं मेले में सुबह व्यवस्थाओं का निरीक्षण के लिए बाल योगी महंत दीन...