संभल, अक्टूबर 29 -- कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले सिसौना डांडा गंगा मेले की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण चार धाम के दर्शनों के साथ महाकालेश्वर के दर्शन रहेंगे, जिनके दर्शन से श्रद्धालु धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभूति करेंगे। मेला 27 अक्टूबर, सोमवार से शुरू होना था, लेकिन व्यवस्थाएं पूरी न होने और सुरक्षा कारणों से इसे शुरू नहीं किया जा सका। वहीं अभी तक मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में कम है। गंगा तट पर बन रहा संस्कृति पंडाल अब सजने लगा है। मार्ग निर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था, स्नान घाटों की सफाई, श्रद्धालुओं के तंबू स्थल और सुरक्षा इंतज़ाम लगभग पूरे हो चुके हैं। इस बार गंगा मेले में स्थापित होने जा रही चार धाम (बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम) की भव्य झांकी के साथ महाकालेश्वर मंदिर प्रतिकृति श्रद्धा...