हमीरपुर, नवम्बर 4 -- मौदहा, संवाददाता। मौदहा विकासक्षेत्र के सिसोलर गांव में महाराजा बाबा का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला आज से आरंभ होगा। जिसका 7 नवंबर को विशाल दंगल व संतों की विदाई के साथ समापन होगा। महाराजा बाबा आश्रम के महंत कुलपति दास ने बताया कि पांच नवंबर को सन्त आगमन एवं भजन संध्या तथा छह को संत समागम एवं विशाल भण्डारे का आयोजन और सात नवम्बर को भजन प्रवचन व संतों की विदाई होगी। ग्राम प्रधान विजय शंकर प्रजापति ने बताया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नौ नवम्बर की सुबह आठ बजे से गांव के स्टेडियम मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी मैदान में दोपहर 12 बजे से मेला एवं दंगल कमेटी तथा समस्त ग्रामीणों के सहयोग से विराट दंगल का आयोजन होगा। जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों व विभिन्न प्रांतों से आने वाले पुरुष व महिला पहलवानों के ...