बागपत, अक्टूबर 30 -- सिसाना गांव स्थित खंडवारी में प्राचीन दीवार निकलने की गुरुवार को भी लोगों के बीच चर्चा रही है। ग्रामीणों का खंडवारी में जाना जारी रहा है। वहीं दिल्ली और हरियाणा से भी लोग प्राचीन दीवार को देखने के लिए पहुंचे। लोगों को अभी भी यह उत्सुकता है कि यहां मंदिर है या महाभारत कालीन बस्ती। अब सभी यह चाहते है कि यहां उत्खनन जरूर होना चाहिए। अवैध मिट्टी खनन की वजह से सिसाना गांव के खंडवारी में टीले पर प्राचीन दीवार नजर आई तो लोगों ने इसे मंदिर बताकर सोशल मीडिया पर इसे प्रसारित कर दिया था। उसके बाद सिसाना गांव सहित बागपत शहर और आस-पास के गांवों से लोग खंडवारी में प्राचीन दीवार को देखने पहुंच रहे थे। इतिहासकार और पुरातत्व विभाग की टीम ने भी पहुंचकर यहां सर्वेक्षण किया और यहां बिखरे पड़े पुरावशेषों को इकट्ठा कर अपने साथ ले गए। अब सिस...