इटावा औरैया, दिसम्बर 3 -- इटावा, संवाददाता। युवा भारत केंद्र ने क्षेत्र के ग्राम सिसहाट में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को मंच प्रदान करने तथा उनमें खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बालक और बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बालीबॉल बालक वर्ग के रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार स्मैश और सर्विस से दर्शकों से खूब तालियां बटोरते हुए फ़ायनल की विजेता रही। दूसरी ओर कबड्डी बालिका वर्ग का मुकाबला कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना, जिसमें सुघर सिंह इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज को 34-22 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने बताया कि लंबी कूद बालक वर्ग में शिवम प्रथम और स...