महाराजगंज, अप्रैल 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा से वाराणसी के लिए परिवहन विभाग की ओर से सरकारी बस सेवा का संचालन शुरू हो गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिसवा इकाई अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सिसवा नगर सहित देहात क्षेत्र के यात्रियों की मांग और व्यापार मंडल अध्यक्ष शिब्बू खान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने यात्रियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से बीते वर्ष माह सितंबर में महराजगंज अपर क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत वर्मा सहित गोरखपुर क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह से मिलकर सिसवा से गोरखपुर व सिसवा से अयोध्या तक के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू कराने के लिए पत्रक सौंपा था। इसके बाद उन्होंने पांच अप्रैल से सिसवा-गोरखपुर के लिए एक...