महाराजगंज, सितम्बर 14 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा नगर के बैंक रोड स्थित एक घर में शनिवार को साइबर क्राइम की टीम ने छापेमारी कर साइबर अपराध के मामले में युवक को उठाया है। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए अपने साथ पकड़ कर महराजगंज मुख्यालय ले गई। सिसवा नगर क्षेत्र के बैंक रोड स्थित एक घर में अचानक साइबर क्राइम महराजगंज की टीम पहुंची और एक युवक को पकड़ कर पूछताछ के लिए अपने साथ महराजगंज मुख्यालय ले गई। टीम के सदस्यों का कहना था कि मामला साइवर अपराध और बड़े पैमाने पर बैंक से संबंधित ठगी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में कोई बड़ा गिरोह सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इस अपराध में शामिल कुछ अन्य युवकों की भी तलाश की जा रही है। मामले का खुलासा सभी अभियुक्तों को पकड़ने के बाद की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। ...